पटना : बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 118 नए मरीज मिले हैं। मंगलवार को अब तक के सबसे ज्यादा केस आए। सूबे में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 879 हो गई है। एक दिन पहले सोमवार को 54 नए मरीज मिले थे। जबकि 10 मई को 78 नए केस सामने आए थे। बीते तीन दिनों में 250 नए मरीज मिले हैं। 10 मई को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जबकि इस दिन 28 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर गए थे। इधर, मंगलवार को भी आठ लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने-अपने घर गए।
मुंगेर, पटना और रोहतास सबसे अधिक प्रभावित
प्रदेश में तीन जिले कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसमें नंबर एक पर मुंगेर जिला है, जहां अब तक 116 लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर राजधानी पटना है। यहां 90 लोग संक्रमित हुए हैं। रोहतास तीसरे नंबर पर है। यहां 72 मरीज सामने आए हैं। चौथे नंबर पर नालंदा जिला है। यहां 63 केस मिले हैं। बक्सर में 56 केस मिले हैं।