पटना : रेलवे ने सभी ट्रेनों का परिचालन एक बार फिर रोक दिया है। 30 जून तक कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी। जिन लोगों ने ट्रेन की टिकटें बुक कराई हैं, उनका पैसा रिफंड किया जाएगा। हालांकि श्रमिक स्पेशल और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा। लेकिन, स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों के लिए रेलवे ने नियम बढ़ा दिए हैं। टिकट बुकिंग के दौरान अब यात्रियों को अपना पूरा पता, शहर, गांव, मोहल्ला और मकान नंबर आदि की जानकारी देनी होगी। ताकि किसी यात्री के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा सके। इधर, बुधवार को ही रेलवे ने 22 मई से स्पेशल ट्रेनों में लिमिटेड वेटिंग लिस्ट शुरू करने की घोषणा की थी। यह कहा गया था कि 15 मई से टिकट बुक कराने पर यह सुविधा मिलेगी।
22 मार्च से ही ट्रेनों का परिचालन है बंद
बता दें कि देश में सभी तरह की ट्रेनों का परिचालन 22 मार्च से ही बंद हैं। इस कारण हजारों लोग दूसरों राज्यों में फंसे हैं। पहला लॉकडाउन अवधि खत्म होने से पहले ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेलवे ने आदेश जारी किए थे। लेकिन, लॉकडाउन 2 और फिर तीन लागू होने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं किया गया।