पटना : बिहार में राजनीतिक सरगर्मी फिर तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव नीतीश सरकार को घेरने में लगे हैं। वहीं, उनके साथी रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व मुख्यमंत्री और हम प्रमुख जीतन राम मांझी और वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने आपस में बैठक की है। जिसमें राजद और कांग्रेस के एक भी नेता नहीं थे। ऐसे में महागठनबंधन टूटने के कयास लगाए जा रहे हैं। दूसरी ओर जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा भी मंगलवार की इस बैठक पर कुछ बोलने से बच रहे हैं। दोनों ने बैठक के मुद्दे पर मुकेश सहनी का नाम लेकर कहा कि जो भी कहना है मुकेश ही कहेंगे।
राजद भी जिलाध्यक्षों से कर रहा बात
मंगलवार की इस राजनीतिक हलचल से पहले सोमवार को तेजस्वी यादव ने जूम एप के जरिए अपने जिलाध्यक्षों के साथ मीटिंग की थी। इसमें आगामी विधानसभ चुनाव को लेकर उन्होंने जिलाध्यक्षों को कुछ निर्देश दिए थे।