पटना : बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दो हजार पार कर चुका है। शुक्रवार को राजधानी पटना में सात नए पॉजिटिव मिले। सभी अथमलगोला के हैं। चार मई को सूरत से ट्रक से पटना आए थे। यहां आने पर इनको क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था। अब राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या 184 हो गई है। इससे पहले जहानाबाद में एक साथ 49 नए संक्रमित मिले। इनमें हुलासगंज प्रखंड में 17, जहानाबाद सदर में 8, घोषी में 12, मखदुमपुर में 4, मोदनगंज में 7 और रतनी फरीदपुर प्रखंड में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जिले में अब तक 107 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। मखदुमपुर के क्वारेंटाइन सेंटर में तैनात होमगार्ड जवान भी कोरोना पॉजिटिव निकला है।
36 घंटे में 440 नए पॉजिटिव केस आए
प्रदेश में बीते 36 घंटे में कोरोना के 440 नए मरीज मिले हैं। गुरुवार को ही 20 जिलों में नए मरीज मिले। इन जिलों से कुल 211 नए पॉजिटिव सामने आए। वहीं, सूबे में अब तक 593 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित 10 लोगों की जान गई है।