पटना : अम्फान चक्रवात से पश्चिम बंगाल खासा प्रभावित हुआ है। यहां 72 लोगों की जान चली गई है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया। पीएम ने बंगाल में अम्फान के कारण मची तबाही को देखा और सूबे में केंद्र सरकार की ओर से एक हजार करोड़ का पैकेज दिया। साथ ही तूफान में मारे गए लोगों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की। जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपए मिलेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा कर चुकी हैं। पीएम ने ओडिशा का भी दौरा किया। गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की और अम्फान तूफान को लेकर सूबे की स्थिति जानी।
कोलकाता एयरपोर्ट पर ममता ने पीएम का स्वागत किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनका स्वागत किया। पीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल की हर संभव मदद करेगा। एक हजार करोड़ रुपए का पैकेज दिया जा रहा है।