पटना : गुरुग्राम (Gurugram) से अपने बीमार पिता को साइकिल से दरभंगा लाने वाली ज्योति कुमारी (Jyoti Kumari) पर बॉलीवुड फिल्म बनेगी। इस फिल्म के निर्देशक विनोद कापड़ी (Vinod Kapri) होंगे। विनोद ने खुद इस खबर की पुष्टी की है। फिल्म निर्देशक ने कहा कि उन्होंने हाल में सात मजदूरों के साथ गाजियाबाद से सहरसा तक की 1232 किलोमीटर का सफर तय किया है, इसलिए वह इस सफर के दर्द को अच्छे से जानते हैं। वे ज्योति कुमारी (Jyoti Kumari) और उसके पिता मोहन पासवान (Mohan Paswan)के इस संघर्ष को बड़े पर्दे पर उतारेंगे। फिल्म की कहानी और कानूनी प्रक्रियाओं को लेकर ज्योति के पिता मोहन पासवान ने भागीरथी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के एग्रीमेंट पर साइन कर चुके हैं। बता दें कि विनोद कापड़ी ने मिस टनकपुर हाजिर हो (Miss Tanakpur Haazir Ho) और पीहू (Pihu) जैसी फिल्मी बनाई हैं।Cyc
दुनिया भर में ज्योति की हो रही चर्चा
लॉकडाउन के बीच अपने पिता को साइकिल पर बैठाकर 1200 किलोमीटर का सफर करने वाली ज्योति दुनिया भर में चर्चित हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप (Ivanka Trump) ने भी ट्वीट कर ज्योति के संघर्ष को लिखा है। बता दें भारतीय साइकिलिंग महासंघ ने ज्योति को ट्रायल के लिए बुलाया है। जिसकी तैयारी भी ज्योति कर रही हैं।