पटना : स्मार्टफोन में ट्रू कॉलर (Truecaller) एप का इस्तेमाल करने वाले लोगों के मोबाइल का पूरा डेटा लीक (Data breach) हो चुका है। करीब 4.75 करोड़ ट्रू कॉलर (Truecaller) यूजर्स के कॉन्टैक्टस, जेंडर, शहर, फेसबुक आईडी समेत कई जरूरी जानकारियां लीक हुईं हैं। हालांकि कंपनी द्वारा इस चोरी की घटना से इंकार किया जा रहा है। बता दें कि ऑनलाइन इंटेलिजेंस फर्म साइबल ने कहा कि हैकर्स ने ट्रू कॉलर (Truecaller) यूजर्स के डेटा लीक (Data breach) हुए हैं और 75000 रुपए में ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं। साइबल ने एक ब्लॉक पोस्ट में लिखा है कि हमारे रिसर्चस में एक सेलर का पता चला है जो ट्रू कॉलर (Truecaller) यूजर्स का 2019 का डेटा बेच रहा है। इसके पहले इस ऑनलाइन इंटेलिजेंस फर्म ने नौकरी खोजने वाले लोगों का ऑनलाइन डेटा डार्क वेब पर लीक होने का खुलासा किया था। इस डेटा में यूजर्स के घर का पता, मोबाइल, ईमेल और फेसबुक से जुड़ी जानकारियां लीक होने की बात कही गई थी।
ट्रू कॉलर ने साइबल पर नहीं दी है प्रतिक्रिया
ऑनलाइन इंटेलिजेंस फर्म साइबल द्वारा ट्रू कॉलर (Truecaller) के डेटा लीक मामले में ट्रू कॉलर (Truecaller) ने साइबल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि यूजर्स को आश्वसत किया है कि कोई भी डेटा लीक नहीं हुआ है।