पटना : कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को अब रेमडेसिवीर दवा दी जाएगी। हालांकि यह दवा पांच दिन से ज्यादा नहीं दी जाएगी। भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल डॉ. वीजा सोमानी ने इस दवा के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। वहीं, केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) नियामक ने रेमडेसिवीर दवा को 10 दिन इस्तेमाल के लिए सही नहीं बताया है। बता दें कि यह दवा कोरोना के इलाज के लिए दुनिया भर में कारगर साबित हो रही है। अमेरिकी बायोफार्म गिलियड साइंसेज ने यह दवा बनाई है। भारत में मुंबई स्थित क्लिनेरा ग्लोबल सर्विस गिलियड के निर्माण स्थलों से मंगवाई जाएगी।
किन मरीजों को दवा से होगा लाभ
रेमडेसिवीर दवा कोरोना के उन मरीजों के लिए कारगर साबित होगा जो वायरस से बहुत गंभीर रूप से संक्रमित नहीं हुए हैं। दवा के टेस्टिंग में यह बात सामने आई है कि 11वें दिन तक लगातार दवा देने पर मरीजों पर ज्यादा सुधार दिख रहा है। हालांकि सीडीएससीओ ने 10 दिन तक दवा के इस्तेमाल को सही नहीं बताया है।