पटना : बिहार में कोरोना से ज्यादा प्रभावित चार जिलों को केंद्रीय टीम के हवाले कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रतिनियुक्त टीम इन जिलों में वायरस के संक्रमण की रोकथाम और प्रबंधन का काम करेगी। यह टीम तीन सदस्यीय है, जिसमें स्वास्थ्य विशेषज्ञ, महामारी विज्ञानी, निदानविद में दो और प्रशासनिक सहयोग के लिए संयुक्त सचिव स्तर के एक वरिष्ठ अधिकारी हैं। टीम के सदस्यों ने कोरोना संक्रमित जिलों और शहरों में लोगों का इलाज और फिल्ड में काम करना शुरू कर दिया है। काम को मजबूती देने के लिए टीम के संपर्क में लगातार नगर पालिका भी है। इधर, मंत्रालय ने बताया कि ये टीमें राज्यों के सामने आ रही चुनौतियों को दूर करने की कोशिश करेंगी।
पटना में कंटेंमेंट जोन की सूची में शामिल हुए 32 इलाके
राजधानी पटना में कंटेंमेंट जोन की नई सूची में 32 इलाके शामिल किए गए हैं। अब तक करीब 49 इलाके केंटेंमेंट जोन बन चुके हैं। हालांकि 17 को पूर्व में कंटेंमेंट फ्री किया जा चुका है। डीएम कुमार रवि ने बताया कि कंटेंमेंट जोन के 32875 घरों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया जा चुका है। साथ ही जिले में पांच नए आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं।