पटना : बिहार के 16 जिलों में बुधवार को कोरोना के 79 नए मरीज मिले। अब संक्रमितों की संख्या 6889 हो गई है। आज मिले मरीजों में छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। कुल नौ बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं। नए मरीजों में औरंगाबाद की दो साल की बच्ची भी है। इसके अलावा जहानाबाद जिले के हलासगंज में सात साल की बच्ची, सीवान जिले के गोरिया कोठी में 10 साल का बच्चा, पटना के पालीगंज में 12 साल की बच्ची, लखीसराय जिले के रामगढ़ प्रखंड की 9 साल की बच्ची, बक्सर के छौगन में 9 साल की बच्ची और 10 साल का बच्चा, भागलपुर के संहौला में 10 साल का बच्चा, औरंगाबाद में 11 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
किन-किन जिलों में मिले नए केस
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार बुधवार को अररिया में 8, औरंगाबाद में 3, बांका में 1, बेगूसराय में 6, भागलपुर में 2, बक्सर में 4, जहानाबाद में 8, लखीसराय में 10, मधेपुरा में 1, मधुबनी में 6, नालंदा में 2, पटना में 7, रोहतास में 2, समस्तीपुर में 6, सारण में 2 और सीवान में 11 नए मरीज मिले हैं।