पटना : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के खिलाफ लगातार आवाज बुलंद हो रही है। साथ ही दिवंगत एक्टर को न्याय दिलाने के लिए तमाम मुहिम शुरू हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक्टर शेखर सुमन ने जस्टिस फॉर सुशांत फोरम बनाया है। ताकि सरकार पर सीबीआई जांच का दबाव बनाया जा सके। शेखर सुमन ने सुशांत की मौत पर दुख जाहिर किया और इंसाफ दिलाने की बात कही। साथ ही कहा कि मुझे यकीन नहीं है कि सुशांत जैसा मजबूत इरादों वाला व्यक्ति आत्महत्या कर सकता है। अगर, ऐसा होता तो वो कोई न कोई सुसाइड नोट जरूर छोड़ जाते।
एक्टर इरफान खान के बेटे ने सुशांत पर कही बड़ी बात
पिछले महीने दुनिया को अलविदा कह चुके एक्टर इरफान खान के बेटे भी सुशांत सिंह राजपूत मामले में न्याय को लेकर आगे आए हैं। बाबिल ने इंस्टाग्राम पर लोगों से अपील की है कि जिस तरह सुशांत गए, यह एक अविश्वनीय सदमा है। स्वाभाविक रूप से हम किसी न किसी पर दोषारोपण करने में लगे हैं, जो बहुत ही निराशाजनक बात है, क्योंकि किसी दूसरे पर दोष डाल कर शांति ढूंढना ठीक नहीं है। आप इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए किसी को दोष नहीं दें। आप सुशांत के नाम का इस्तेमाल किए बिना सही चीजों के लिए खड़े होइए।