पटना : सावन का महीना छह जुलाई से शुरू हो रहा है। इस साल एक महासंयोग भी बन रहा है। इस पवित्र माह की शुरुआत 6 जुलाई (सोमवार) और समापन तीन अगस्त (सोमवार) को हो रहा है। सावन में पांच सोमवारी होगी। ज्योर्तिवेद विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. राजनाथ झा के मुताबक चंद्रमा का एक नाम सोम भी है। चंद्रमा को शाम लगने पर उन्होंने सोमनाथ की अराधना कर मुक्ति पाई थी। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण इस सावन मंदिरों में भीड़ थोड़ी कम रहेगी। पुलिस-प्रशासन भी मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर सख्त रहेगा।
1 जुलाई को है देवशबनी एकादशी
सावन माह की शुरुआत से पहले एक जुलाई को देशयनी एकादशी है। इस दिन भगवान विष्णु समेत सभी देवी-देवता योग निद्रा में जाते हैं। लगभग चार महीने के बाद 25 नवंबर को देवउठनी एकादशी तक शादी समेत अन्य मांगलिक कार्यों नहीं होते हैं। हालांकि इन चार महीनों में जप, तप, व्रत आदि कर सकते हैं।