पटना : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के लिए उनके परिवारवालों ने बड़ी घोषणा कर दी है। उनके परिजनों ने कहा कि वे पटना के राजीव नगर इलाके स्थित घर को सुशांत की यादगार चीजों से सजाएंगे। जिसे फैंस यहां आकर देख सकेंगे। इसमें एक्टर की किताबें, टेलिस्कोप, फ्लाइट सिम्यूलेटर समेत कई चीजों को रखा जाएगा। इसके साथ ही सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन (एसएसआरएफ) बनाया जाएगा। इस फाउंडेशन के माध्यम से सिनेमा, साइंस और स्पोर्ट्स से जुड़े टैलेंट को सपोर्ट किया जाएगा। इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर राजगीर में बन रहे बिहार फिल्म सिटी का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखने की मांग की है।
यश राज फिल्म्स के पूर्व प्रोडक्शन हेड से पुलिस ने की पूछताछ
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद उन्हें फिल्मों से निकाले जाने के सवाल पर पुलिस लगातार संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने यश राज फिल्म्स के पूर्व प्रोडक्शन हेड आशीष सिंह से पांच घंटे तक पूछताछ की है। पुलिस ने इस बातचीत की रिकॉर्डिंग भी की है। फिलहाल आशीष नेटफ्लिक्स के डायरेक्टर हैं।