पटना : देश में कोरोना संक्रमण के मामले में बिहार 13वां स्थान पर पहुंच गया है। यहां मरीजों की संख्या 10 हजार पार कर गई है। बुधवार को 217 नए मरीज मिले, जिसके बाद कुल पॉजिटिवों का आंकड़ा 10225 हो गया। इसके साथ इस दिन वायरस से संक्रमित छह लोगों की मौत हो गई। इनमें मुजफ्फरपुर निवासी गिरजा देवी, पटना के बाढ़ निवासी शारदा, समस्तीपुर के 80 वर्षीय खलीलुर रहमान, दरभंगा जिले के लहरियासराय निवासी शंभू शर्मा, कटिहार में एक वृद्ध और किशनगंज निवासी एक वकील हैं। कोरोना से अब तक 76 मौतें हो चुकी हैं। इधर, राजधानी पटना में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। बुधवार को यहां 95 नए मरीज मिले, जिसमें पटना सिटी निवासी 63 मरीज हैं। इसके अलावा अररिया जिले के जोकीहाट के राजद विधायक की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनसे पहले राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद मीना देवी, मंत्री विनोद कुमार सिंह, औरंगाबाद के विधायक आदि कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
सिर्फ 3 दिनों में एक हजार नए मरीज सामने आए
बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है। पिछले तीन दिनों में ही 1000 नए मरीज सामने आए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है। इससे पहले पांच दिनों में एक हजार नए केस आ रहे थे। वहीं, पहली बार एक हजार मरीजों का आंकड़ा सूबे में 55 दिनों में पहुंचा था।