पटना : कोरोना के संक्रमण का खतरा राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद पर आ गया है। उनके छोटे बेटे और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी संक्रमण का खतरा बना है। दरअसल, लालू प्रसाद की सुरक्षा में रिम्स में तैनात जवान कोरोना पॉजिटिव निकला है। पुलिसकर्मी हाल में बिहार अपने गांव आया था और वापस रांची लौटने पर उसकी जांच की गई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब लालू प्रसाद समेत अस्पताल के अन्य मरीजों और डॉक्टर की कोरोना जांच होनी है। इधर, तेजस्वी यादव की भी कोरोना जांच होगी। राजद के महानगर अध्यक्ष महताब आलम के पॉजिटिव के बाद तेजस्वी में भी संक्रमण की आशंका बढ़ गई है। 29 जून को तेजस्वी यादव एक शादी समारोह में महताब आलम से मिले थे। कोरोना संक्रमित महताब के साथ राजद के दर्जन भर नेताओं ने मंच साझा किया था। अब इन सब में कोरोना संक्रमण की आशंका है।
मुंगेर में एक और भाजपा नेता निकले पॉजिटिव
मुंगेर जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। पिछले चार दिनों में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। संक्रमितों की संख्या 415 हो गई है। दो दिन पहले भारत के वरीय नेता और मुंगेर विस से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, सोमवार को एक और भाजपा नेता भी पॉजिटिव निकले हैं।