पटना : बिहार में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ने लगा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास से जुड़े 60 लोग पॉजिटिव मिले। इनमें सीएम नीतीश कुमार की भतीजी भी शामिल है। वहीं, सूबे में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 385 नए मरीज मिले। कोरोना से मरने वालों में रेलवे हाजीपुर मुख्यालय के कार्यालय अधीक्षक, मुजफ्फरपुर के बैंक अधिकारी व समस्तीपुर निवासी राजीव कुमार, सीताराम सिंघानिया, खगौल निवासी विजय कुमार शामिल हैं। जबकि नए संक्रमितों में भाजपा के परिहार की विधायक गायत्री देवी, पटना मेयर के बेटे शिशिर कुमार, वार्ड नंबर 38 के पार्षद सशक्त स्थयी समिति के सदस्य आशीष सिन्हा, पटना सिटी स्थित गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के 3 डॉक्टर, अस्पताल प्रबंधक, चार कर्मचारी और एक एएनएम शामिल है। टीबीडीसी हॉस्पिटल के 3 डॉक्टर समेत 12 कर्मी, बजली कंपनी मुख्यालय के एक अधीक्षण अभियंता भी शामिल हैं।
राजधानी पटना में फिर बढ़ा खतरा, करीब 1400 मरीज
राजधानी पटना में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर काफी बढ़ गया है। यहां मरीजों की संख्या करीब 1400 हो गई है। न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी में संचालित 102 एंबुलेंस ऑफिस से जुड़ी 28 लोग पॉजिटिव निकले हैं। इसके अलावा पटना सिटी इलाके में 62 मरीज मिले हैं। इन दो इलाकों के अलावा कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, कदमकुआं, शास्त्रीनगर, शेखपुरा, सदाकत आश्रम, बेउर, अनीसाबाद, राजीव नगर, हथुआ मार्केट, बोरिंग रोड चौराहा, रामकृष्णा नगर, गांधी मैदान में नए मरीज मिले हैं।