पटना : चर्चित निर्भया रेप कांड में पीड़िता को न्याय दिलाने वाली वकील फिर चर्चा में हैं। इस बार वह एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस को लेकर सुर्खियों में आई हैं। दरअसल, वकील सीमा समृद्धि ने प्रधानमंत्री से सुशांत आत्महत्या केस की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। सीमा समृद्धि ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि सुशांत आत्महत्या या हत्या मामले का सच जानने का हर भारतीय का अधिकार है, लेकिन एक माह से ज्यादा समय होने के बाद भी मुंबई पुलिस सच सामने लाने में नाकामयाब रही है। वकील सीमा ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह को भी टैग किया है। इसके लिए सुशांत के फैंस उनका धन्यवाद कह रहे हैं।
सीबीआई जांच को तैयार नहीं है महाराष्ट्र सरकार
दो दिन पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने एक्टर की आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच कराने से इंकार कर दिया। सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच करने में सक्षम है। बता दें इसे एक दिन पहले ही पूर्व मधेपुरा सांसद पप्पू यादव की अपील पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सुशांत केस की सीबीआई जांच की मांग पत्र को आगे बढ़ाए जाने की बात सामने आई थी।