पटना : मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों में 72 घंटों का अलर्ट जारी किया है। इस अवधि में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है। इसी बीच रविवार को पूर्णिया में वज्रपात से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के सिंघाड़ापट्टी गांव की है। कैलाश मंडल, इनके बेटे दिलखुश कुमार और बहू निभा देवी घर में थे। तभी आकाशीय बिजली गिरने से तीनों की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसको परिजनों को सौंप दिया है।
इन-इन जिलों में जारी किया गया है अलर्ट
उत्तर बिहार और नेपाल से सटे 11 जिलों को मौसम विभाग ने अलर्ट किया है। इन जिलों में सुपौल, अररिया, सहरसा, मधुबनी, पूर्णिया, किशनगंज, मधेपुरा, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर और कटिहार में मूसलाधार बारिश को अलर्ट जारी है। साथ ही इन जिलों में वज्रपात की संभावना जताई गई है।