पटना : बॉलीवुड एक बार फिर शोक में डूबा है। एक्टर मनोज वाजपेयी के दोस्त और मशहूर डायरेक्टर रजत मुखर्जी का निधन का हो गया है। रजत काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। शुक्रवार की रात जयपुर में उनका निधन हो गया। डायरेक्टर की मौत की पुष्टि ट्विटर पर फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता ने की। बता दें रजत ने फिल्म रोड, प्यार तूने क्या किया औैर लव इन नेपाल जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। एक्टर मनोज वाजपेयी ने सोशल साइट पर पोस्ट किया- मेरे दोस्त और फिल्म रोड के निर्देशक रजत मुखर्जी का लंबी बीमारी से जंग के बाद जयपुर में निधन हो गया। रेस्ट इन पीस रजत। फिर भी हम विश्वास नहीं कर सकते कि हम अब कभी नहीं मिलेंगे। खुश रह जहां भी रह।
तीन महीनों में इन मशहूर कलाकारों ने छोड़ा साथ
पिछले तीन महीनों में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार इस दुनिया को अलविदा कह दिए। इनमें एक्टर ऋषि कपूर, इरफान खान, वाजिद खान, सरोज खान, सुशांत सिंह राजपूत समेत कुछ और कलाकार शामिल हैं।