पटना : बिहार में कोरोना मरीजों का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 38919 पहुंच गई है।स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को आंकड़ा जारी किया, जिसके अनुसार 2605 नए मरीज मिले हैं। इनमें 25 जुलाई को 1294 और 24 जुलाई को 1311 नए मरीज मिले हैं। सबसे अधिक मरीज पटना के हैं। दो दिनों को मिलाकार राजधानी में 620 नए संक्रमित मिले हैं। मुजफ्फरपुर में 123, भागलपुर में 71, गया में 112 और पूर्णिया में 54 नए केस आए हैं। 25 जुलाई को अरवल-11, औरंगाबाद-11, बांका-21, बेगूसराय-45, भोजपुर-22, भागलपुर-28, बक्सर-2, दरभंगा-43, पूर्वी चंपारण-18, गया-61, गोपालगंज-8, जमुई-61, जहानाबाद-25, कैमूर-1, कटिहार-1, खगड़िया-14, किशनगंज-20, लखीसराय-8, मधेपुरा-8, मधुबनी-14, मुंगेर-36, मुजफ्फरपुर-111, नालंदा-97, नवादा-34, पटना-301, पूर्णिया- 20, रोहतास-55, सासाराम-1, समस्तीपुर-28, सारण-23, शेखपुरा-17, शिवहर-6, सीतामढ़ी-14, सीवान-16, सुपौल-60, वैशाली-32, पश्चिमी चंपारण-21 नए मरीज मिले हैं।
झारखंड में पुलिसकर्मियों में फैला कोरोना
झारखंड में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। यहां पुलिस कर्मियों में तेजी से संक्रमण फैल रहा है। अब तक 477 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। इनमें अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक स्तर के पांच पदाधिकारी, सहायक अवर निरीक्षक -51, हवलदार-36, आरक्षी-265, चतुर्थवर्गीय कर्मी-17, गृह रक्षक-15 संक्रमित हुए हैं।