पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात की। इस बार की भी मन की बात बिहारवासियों के लिए खास रही। खासतौर पर मिथिलांचल की महिलाओं के लिए। प्रधानमंत्री ने कोरोना संक्रमण से जुड़े फेस मास्क और बिहार के प्रसिद्ध लोक पेंटिंग मधुबनी पेंटिंग का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सकारात्मक अप्रोच से हमेशा आपदा को अवसर में विपत्ति को विकास में बदलने में बहुत मदद मिलती है। अभी हम कोरोना के समय भी देख रहे हैं कि कैसे हमारे देश के युवाओं-महिलाओं ने अपने टैलेंट और स्किल के दम पर कुछ नए प्रयोग किए हैं। बिहार में कई women self help groups ने मधुबनी पेंटिंग वाले मास्क बनाना शुरू किया और देखते ही देखते ये खूब पॉपुलर हो गए हैं। ये मधुबनी मास्क एक तरह से अपनी परंपरा का प्रचार तो करते ही हैं, लोगों को स्वास्थ के साथ रोजगार भी दे रहे हैं।
मधुबनी के डीएम व महिलाओं ने जताया आभार
प्रधानमंत्री द्वारा मधुबनी पेंटिंग की तारीफ किए जाने के बाद मधुबनी के डीएम ने री-ट्वीट कर प्रधानमंत्री का आभार जताया। इसके अलाव मधुबनी की महिलाओं ने भी प्रधानमंत्री की शुक्रिया अदा किया।