पटना : बिहार में बाढ़ का कहर जारी है। लाखों लोगों के घर पानी में बह गए। लोग सड़क किनारे रह रहे हैं। ऐसे में दरभंगा-जयनगर मुख्य मार्ग पर एनएच-527 बी पर कोयला स्थान चौक के पास सड़क किनारे रह रहे दंपति को पिकअप ने कुचल दिया। पति और पत्नी को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच लेकर लोग जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही दंपति ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 35 वर्षीय सुरेंद्र यादव और उनकी पत्नि 30 वर्षीय परमशीला देवी के रूप में हुई। घटना से गुस्साए लोगों ने दो घंटे तक एनएच को जाम कर दिया। सूचना पर बीडीओ महताब अंसारी, सीओ अजीत झा पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को शांत कराया। दंपति के आश्रितों को आपदा मद से आठ लाख रुपए का चेक दिया गया।
सड़क किनारे पॉलिथिन डालकर रहे हैं सैकड़ों परिवार
बाढ़ में घर गंवाने के बाद इस सड़क प सैकड़ों परिवार पॉलिथिन डालकर रह रहे हैं। ऐसे में तेज रफ्तार पिकअप से दंपति की मौत हो गई, वहीं दर्जनों परिवार इस घटना में बाल-बाल बच गए। हालांकि घटना से बाकी परिवारों में दहशत का माहौल है और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।