पटना : कोरोना काल के मसीहा सोनू सूद हर दिन सैकड़ों लोगों की जिंदगी सवार रहे हैं। अब उन्होंने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की की मदद की है। लॉकडाउन में नौकरी जाने के बाद इंजीनियर लड़की सब्जी बेच रही थी, जिसका पता चलते ही सोनू सूद ने उसे जॉब ऑफर कर दिया। उस लड़की के घर पर जॉब लेटर भेज दिया। सब्जी बेचती उस लड़की के साथ सोनू सूद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। दरअसल, एक यूजर ने ट्वीट किया था- प्रिय सोनू, यह शारदा है, जिन्हें कोरोना संकट के चलते Virtusa Corp ने नौकरी से निकाल दिया था। फिर शारदा ने अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए सब्जी बेचना शुरू किया। यूजर ने आगे लिखा कि आप किसी तरह की इनकी मदद कर सकते हैं। ट्वीट का रिप्लाई कर सोनू ने बताया कि मेरे अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की है। इंटरव्यू हो चुका है और जॉब लेटर भी भेजा जा चुका है। जय हिंद। इसके बाद ट्विटर पर सैकड़ों यूजर्स सोनू सूद की तारीफें करने लगे। कई यूजर्स ने अपने लिए भी नौकरी मांगनी शुरू कर दी।
एक्टर से नौकरी पाने वाली को जानें
जिस इंजीनियर लड़की और सब्जी बेचने वाली शारदा को सोनू सूद ने नौकरी दी है, वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। हैदरबाद में कंपनी में काम कर रही थी और लॉकडाउन में नौकरी से निकाल दिया गया। उनके पिता की भी नौकरी लॉकडाउन में चली गई थी। घर चलाने के लिए सब्जी बेचने को मजबूर हो गई थी। 26 साल की शारदा ने कहा कि मैं अपने घर का किराया और परिवार की तमाम जरूरतों को सब्जी बेचकर पूरी कर ले रही थी। मुझे इसमें कोई शर्म नहीं आती। हम इज्जत की जिंदगी जी रहे हैं।