पटना : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और सांसद चिराग पासवान को एके-47 से भून डालने की धमकी दी जा रही है। धमकी भरा वीडियो वायरल हो गया है। दोनों नेताओं को धमकी शेखपुरा नगर परिषद के वार्ड नंबर-10 के पार्षद संजय यादव ने दी है। मामले में लोजपा के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने प्राथमिकी दर्ज कराई है और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। मामले के तूल पकड़ने के बाद आरोपी वार्ड पार्षद फरार है। वायरल वीडियो में आरोपी वार्ड पार्षद रामविलास पासवान और चिराग पासवान को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा है। संजय यादव कह रहा है हर आदमी को राशन कार्ड देना रामविलास पासवान का काम है। अगर, वे ऐसा नहीं करते हैं तो वह उन्हें एके-47 से उड़ा देगा। चिराग पासवान को भी उड़ा देगा।
बिहार की राजनीति गरमाई
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और सांसद चिराग पासवान को उड़ा देने का वीडियो वायरल होने के बाद सियासत गरमा गई है। विधि-व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं। विपक्ष सुशासन की सरकार पर निशाना साध रहा है। वहीं, लोजपा नेता लगातार मामले की तत्काल जांच की मांग कर रहे हैं।