पटना : बिहार में 31 जुलाई तक लागू लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। अब एक अगस्त से 16 अगस्त तक लॉकडाउन लागू होगा। सरकार ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है। लॉकडाउन में इससे पहले जो सख्तियां थीं, वो अब भी जारी रहेंगी। हालांकि केंद्र-राज्य सरकार के साथ निजी कंपनियों के भी ऑफिस खुलेंगे, लेकिन 50 प्रतिशत कर्मियों को आने की अनुमति होगी। सभी तरह की दुकानें खोलने की अनुमति राज्य स्तर पर है। हालांकि जिला प्रशासन अपने स्तर से समय निर्धारित कर सकते हैं। मॉल और सुपर मार्केट नहीं खुलेंगे। इसके अलावा धार्मिक स्थल, पार्क, सांस्कृतिक और मनोरंजन स्थल पूरी तरह बंद रहेंगे। वहीं, ऑटो चलेंगी। हवाई सेवा और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जारी है।
पड़ोसी राज्य में एक अगस्त से फिर लॉकडाउन
झारखंड में भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। यहां एक अगस्त से 31 अगस्त तक लॉकडाउन को लागू कर दिया गया है। शैक्षणिक संस्थान, मॉल और धार्मिक स्थल पूरी तरह बंद रहेंगे। हालांकि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य जगहों पर छूट पहले की तरह जारी रहेगी। सीएम हेमंत सोरेन ने पलामू प्रमंडल में नए टेस्टिंग प्रयोगशाला का उद्घाटन हुआ है।