पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) बिल्कुल नए तेवर में है। पिछले दो-तीन महीनों से सीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान लोजपा की दावेदारी मजबूती से पेश कर रहे हैं। अब चिराग ने अकेले सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए लोजपा का तैयार बता दिया है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में चिराग ने कहा कि एनडीए की तीन पार्टियां अगर एक साथ चुनाव लड़ने जा रही हैं तो एजेंडा भी तीनों का होगा। बिहार में अब किसी एक व्यक्ति का एजेंडा नहीं चलने वाला है। एनडीए को मिल-बैठकर एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाना होगा। वह भी चुनाव से पहले। चिराग ने यह भी कहा कि अभी ये तय नहीं हुआ तो चुनाव के बाद तो तय ही नहीं होगा। बता दें चिराग लगातार सहयोगी दल के सुप्रीमो और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज चल रहे हैं। इंटरव्यू में चिराग ने यह भी कहा कि बिहार में एनडीए या ऐसे किसी गठबंधन की सरकार बनेगी, जिसमें लोजपा शामिल होगी तो कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के आधार पर बनेगी और चलेगी।
चुनाव को आगे बढ़ाने पर चिराग को जोर
अक्टूबर में घोषित बिहार विधानसभा चुनाव को चिराग पासवान आगे बढ़ाने की लगातार मांग कर रहे हैं। सूबे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और बाढ़ को देखते हुए चिराग यह मांग कर रहे हैं। विपक्षी दल भी चुनाव आयोग से लगातार चुनाव की तिथि बढ़ाए जाने की अपील कर रहे हैं।