पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले इस हफ्ते दूसरी बार अधिकारियों का तबादला किया गया। मंगलवार की देर रात 97 डीएसपी, 7 आईपीएस और 13 डीडीसी का तबादला हुआ। 13 जिलों में डीडीसी को पदस्थापित किया गया है। 13 में आठ आईएएस अधिकारी हैं। शेष बिहार प्रशासनिक सेवा के अपर समाहर्ता स्तर के अधिकारी हैं। आदेश के अनुसार कैमूर के अपर समाहर्ता सुमन कुमार को गया का डीडीसी, कटिहार के अपर समाहर्ता कमलेश कुमार सिंह को पूर्वी चंपारण का डीडीसी, बीपीएससी में विशेष कार्य पदाधिकारी रहे संजय कुमार को समस्तीपुर का डीडीसी, सामान्य प्रशासन विभाग में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रहे दीपक सिंह को सीवान का डीडीसी, विभागीय लोक शिकायत पदाधिकारी सुनील कुमार झा को मुजफ्फरपुर का डीडीसी बनाया गया है।
इन अधिकारियों की भी जानें नई जगह
मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त गणेश कुमार मीणा अब दरभंगा के नगर आयुक्त होंगे। पटना सदर एसडीओ तनय सुल्तानिया अब दरभंगा के डीडीसी होंगे। छपरा सदर एसडीओ- अभिलाषा शर्मा होंगी खगड़िया की डीडीसी, दानापुर के एसडीओ तनजीत सिंह होंगे सीतामढ़ी के डीडीसी, शिवहर के एसडीओ आरिफ अहसन होंगे जमुई के डीडीसी, हिलसा के एसडीओ विवेक रंजन होंगे मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त, सीतामढ़ी के एसडीओ कुमार गौरव होंगे बक्सर के डीडीसी, फारबिसगंज एसडीओ योगेश कुमार सागर होंगे बक्सर के डीडीसी। इसी तरह बगहा के एसडीओ विशाल राज होंगे शिवहर के डीडीसी, बखरी के एसडीओ अनिल कुमार होंगे लखीसराय के डीडीसी।