पटना : सीतामढ़ी के डुमरी नगर पंचायत कार्यालय में बिहार के शराबबंदी की हकीकत सामने आई। 24 अगस्त को नगर पंचायत कार्यालय में मीट और शराब की पार्टी हुई। आयोजन भी कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा की मौजदूगी में हुआ। गौरतलब है कि नगर पंचायत कार्यालय में टैक्स दारोगा पद से बड़ा बाबू बनाए जाने पर दिनकर कुमार ने यह पार्टी दी थी। पार्टी के दौरान सोमवार को सीसीटीवी कैमरे को दोपहर 2 बजे से चार बजे तक बंद करवा दिया गया था। इसको लेकर वार्ड पार्षद मृत्युंजय कुमार ने डीएम को आवेदन देकर कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा पर कार्रवाई की मांग की है।
डीएम बोलीं- जांच का दिया है आदेश
मामले की शिकायत पहुंचने के बाद डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि आरोप की जांच करने का आदेश दिया है। जांच में दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों और पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इधर, कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा ने कहा कि खाने की पार्टी हुई थी। उन्होंने भी खाना खाया था। शराब की पार्टी का उनको नहीं मालूम है।