पटना : बिहार में गुरुवार का दिन स्वास्थ्य महकमे के लिए राहत भरा। इस दिन बुधवार की तुलना में कोरोना के इएक्टिव मरीजों की संख्या एक हजाार से अधिक कम हो गई। सूबे में अब कुल 18491 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है। वहीं, 1860 नए संक्रमित सामने आए। अब तक 128850 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि इनमें से 109696 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जबकि नौ संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं।
देश में संक्रमण दर फिर बढ़ने लगी
देश में कोरोना संक्रमण पिछले एक महीने से घट रही थी, लेकिन फिर बढ़ने लगी है। अब यह 9.20 प्रतिशत पहुंच गई है। साथ ही भारत मौत के मामले में मैक्सिकों से आगे आकर तीसरे नंबर पर पहुंचने वाला है। देश में अब तक 61595 मरीजों की मौत हुई है। जबकि मैक्सिको में 62076 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। पिछले सात दिनों में देश में हर दिन औसतन 67564 मरीज मिले हैं। इनमें हर दिन 941 संक्रमितों की जान गई है। राहत की बात है कि हर दिन 60420 मरीज ठीक भी हुए हैं।
2020-08-28