पटना : देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम और बासुकीनाथ गुरुवार से खुल गया। बाबा भोलेनाथ के भक्तों के लिए मंदिर हर दिन 4 घंटे खुलेगा। इस दौरान हर घंटे 50 श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर जाएंगे। वहीं, बिहारी और अन्य राज्य के श्रद्धालुओं के प्रवेश पर फिलहाल रोक है। केवल झारखंड के ही श्रद्धालु हर दिन सुबह छह बजे से सुबह 10 बजे के बीच मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। बता दें बाबा बैद्यनाथ मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर 158 दिन बाद खुला है। यहां भादो में ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान की पूजा करने आते हैं। ऐसा पहली बार हुआ, जब सावन महीने में मंदिर श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोला गया। कोरोना के कारण भगवान की पूजा का प्रसारण वर्चुअली किया गया।
पटना में आज से खुले सभी बड़े स्टोर
राजधानी पटना में शुक्रवार से सभी बड़े स्टोर खुल गए। अनलॉक के तहत जिला प्रशासन ने स्टोर खोलने की अनुमति दी। हालांकि पी एंड एम मॉल, पटना सेंट्रल मॉल और पटना वन मॉल को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। इन तीन माल के खोले जाने की मंजूरी का फैसला छह सितंबर के बाद लिया जाएगा।
2020-08-28