पटना : आईपीएल के इस सीजन पर एक बार फिर ग्रहण लगने लगा है। यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव होने लगे हैं। जी हां, चेन्नई सुपर किंग्स का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सूत्रों के अनुसार दाएं हाथ के बल्लेबाज संक्रमित हुए हैं। एक दिन पहले यह बात सामने आई थी कि इसी टीम के 12 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। इसको देखते हुए सीएसके के मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों के क्वारेंटाइन अवधि को बढ़ा दिया है। अब सभी खिलाड़ी एक सितंबर तक क्वारेंटाइन रहेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के अलावा एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना भी टीम से बाहर हो गए हैं। हालांकि रैना व्यक्तिगत कारणों से टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। कोरोना को लेकर टीमों की स्थिति को लेकर बीसीसीआई के अधिकारियों की परेशानी बढ़ी है।
2020-08-29