पटना : जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर के गांव बैन ग्लाड में बीएसएफ को काफी लंबी सुरंग मिली है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर मिली यह सुंरग 137 मीटर लंबी है, जिसके बाद बीएसएफ ने बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं, वरीय अधिकारी भी वहां पहुंचे और पूरे इलाके की जांच की। इस संबंध में बीएसएफ आईजी एनएस जामवाल ने बताया कि सांबा सेक्टर में उन्हें खुफिया सुरंगी के इनपुट मिल रहे थे। ऐसे में काफी खोजबीन की गई तो यह सुरंग हाथ गली है। सुरंग जीरो लाइन से करीब 150 गज लंबी है। सुरंग के मुंह को बालू की बोरियों से भरकर रखा गया था। जो बोरियां मिली हैं, वो पाकिस्तान निर्मित हैं। अधिकारी ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि पाकिस्तान ने ही इसे बनवाया था।
पाकिस्तारी रेंजर्स व एजेंसियों की मदद के बिना सुरंग संभव नहीं
बीएसएफ अधिकारियों ने यह भी कहा कि इतनी लंबी सुरंग बिना पाकिस्तानी रेंजर्स और अन्य एजेंसियों की मदद से बनाना संभव नहीं है। सुरंग को लेकर पाकिस्तानी रेंजर्स के सामने विरोध जताया जाएगा। ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो। बता दें कि जम्मू-कश्मीर और पंजाब से लगती पाकिस्तानी सीमा काफी संवेदनशील है।
2020-08-29