पटना में भी होंगे IPL समेत बड़े मैच, नए सिरे से बनेगा मोइनुल हक स्टेडियम

पटना : राजधानी पटना में भी IPL समेत कई बड़े मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट के अलावा हॉकी, फुटबॉल और एथलेटिक्स के भी मैचों का आयोजन होगा। इसके लिए मोइनुलहक स्टेडियम को नए सिरे से बनाया जाना है। कला, संस्कृति व युवा विभाग के मुताबिक स्टेडियम परिसर में 340 करोड़ रुपए से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। यहां खिलाड़ी जिम और स्वीमिंग पुल का आनंद लेंगे। इसके अलावा दर्शकों के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग होगी। इन व्यवस्थाओं के निर्माण को लेकर खेल मंत्री को डीपीआर भी सौंप दिया गया है। मंत्री की उपस्थिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डीपीआर दिया जाएगा, जिसकी मंजूरी मिलने के बाद इस योजना पर काम शुरू होगा।

बीएमपी या वेटेनरी कॉलेज के पास हॉकी के लिए एस्ट्रोटर्फ बिछेगा
हॉकी के कोच योगेश कुमार ने बीएमपी या वेटेनरी कॉलेज के पास राष्ट्रीय खेल हॉकी के लिए एस्ट्रोटर्फ बिछाने का प्रस्ताव दिया है। इस काम के लिए केंद्र सरकार फंड देगी। राज्य सरकार सिर्फ जमीन उपलब्ध कराएगी। बता दें एस्ट्रोटर्फ बिछने के बाद नेशनल मेजबानी का मौका सूबे को मिलेगा। इधर, फुटबॉल के लिए पटना कॉलेजिएट और ऊर्जा स्टेडियम के पास मैदान बनाने की मांग है। फुटबॉल संघ के सचिव इम्तियाज हुसैन ने कहा कि संजय गांधी स्टेडियम को नया रूप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *