पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पास आने के बाद से रांची में राजद सुप्रीमो से मिलने वालों की होड़ मची थी। बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप के अलावा राजद नेता लगातार लालू से मिलने पहुंच रहे थे। ऐसे में रिम्स के स्पेशल वार्ड में भर्ती लालू से मिलने वालों पर नजर रखने के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जो 24 घंटे ड्यूटी करेंगे। बिना इजाजत वाले लोगों को मिलने नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं लालू से दूसरे राज्य से मिलने के लिए आने वाले लोगों को 14 दिन क्वारेंटाइन किया जाएगा। बता दें कि जेल महानिरीक्षक ने रांची उपायुक्त से मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति के लिए पत्र लिखा था। जिसके आलोक में तीन मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति लालू के वार्ड के बाहर की गई है।
मुलाकात के लिए जेल प्रशासन से अनुमति तक नहीं ली जाए रही थी
लालू से मुलाकात का सिलसिला हाल में बढ़ने के कई कारण थे। जेल प्रशासन से राजद सुप्रीमो से मिलने के लिए अनुमति तक नहीं ली जा रही थी। उनकी सुरक्षा में तैनात जवान अपने स्तर से ही राजद नेताओं को लालू से मिलवा दे रहे थे। लालू से मिलने के बाद मुलाकाती राजनीतिक बयान भी दे रहे थे, जिसके बाद जेल महानिरीक्षक ने मजिस्ट्रेट की तैनाती की मांग की ।