पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहारवासियों को करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 294 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वहीं, अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी से की। प्रधानमंत्री ने कहा- रउवा सभे के प्रणाम बा। देशवा खातिर… बिहार खातिर… गांव के जिंदगी आसान बनावे खातिर और व्यवस्था मजबूत करे खातिर मछरी उत्पादन, डेयरी, पशुपालन और कृषि क्षेत्र में पढ़ाई और रिसर्च में जुड़ले सैकड़न करोड़ रुपए की योजना के शिलान्यास और लोकार्पण भईल ह। इकरा खातिर सौंसे बिहार के भाई-बहन के अधराम बधाई दे तानि।
इन योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मत्स्य, पशुपालन और कृषि विभाग से जुड़ी 294.53 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत 107 करोड़ की परियोजना का शुभारंभ किया। 5 करोड़ से सीतामढ़ी के डुमरा में बखरी मछली बीज फॉर्म, 10 करोड़ का किशनगंज के मत्स्य पालन कॉलेज और पटना के बिहार पशु विज्ञान विवि में जलीय रेफरल प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। पटना के मसौढ़ी का 2 करोड़ का फिश ऑन व्हील्स, मधेपुरा का एक करोड़ का मत्स्य चारा मिल, 2.87 करोड़ का कृषि विवि, पूसा का समेकित मात्स्यिकी उत्पादन प्रोद्योगिकी केंद्र का उद्घाटन किया।