पटना : गुरुवार की सुबह रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को चिट्ठी लिखकर अपना इस्तीफा दिया। इसके कुछ घंटे बाद ही लालू प्रसाद ने रघुवंश प्रसाद को चिट्ठी लिखी। लालू ने चिट्ठी में कहा- रघुवंश बाबू पहले आप स्वस्थ हो जाइए, फिर बैठकर बात करेंगे। आप कहीं नहीं जा रहे हैं। बता दें रघुवंश प्रसाद सिंह की नाराजगी पिछले दो महीनों से चल रही है। जब से रामा सिंह की राजद में इंट्री की सुगबुगाहट हुई है, तब से रघुवंश पार्टी का नेतृत्व कर रहे तेजस्वी से नाराज चल रहे हैं। रघुवंश प्रसाद नहीं चाहते कि रामा सिंह की राजद में इंट्री हो।
जदयू नेता ललन सिंह ने रघुवंश को किया सलाम
राजद से इस्तीफा देने की खबर मिलने के बाद जदयू नेता और सांसद ललन सिंह ने रघुवंश प्रसाद सिंह को सलाम किया। ललन ने कहा बिहार के सम्मान की बात करने वाला राजद रघुवंश बाबू जैसे धरोहर का भी सम्मान नहीं कर सका। रघुवंश बाबू बिहार के एक सम्मानित समाजवादी नेता हैं। आंकठ भ्रष्टाचार में डूबी पार्टी को त्यागने के लिए रघुवंश बाबू को सलाम है। ललन ने यह भी कहा कि धन की उगाही और टिकट बेचने वाली पार्टी किसी धरोहर का सम्मान कर ही नहीं सकती।