पटना : बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) ने 9 सितंबर (बुधवार) को एक्ट्रेस कंगना रनौत का दफ्तर तोड़ने का मामला अब तूल पकड़ लिया है। गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में कंगना के दफ्तर तोड़े जाने के मामले में सुनवाई होनी थी, लेकिन एक्ट्रेस ने बीएमसी द्वारा दाखिल हलफनामे का जवाब देने के लिए वक्त मांगा। अब सुनवाई 22 सितंबर को होगी। बता दें कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ किए जाने से उनको 2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। अब एक्ट्रेस बीएमसी पर क्रिमिनल केस करने वाली हैं। वहीं, कंगना के खिलाफ मुंबई के विक्रोली थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है।
अपने टूटे दफ्तर को कंगना ने देखा
एक्ट्रेस कंगना रनौत गुरुवार को अपने दफ्तर पहुंची। यहां उन्होंने अपने टूटे दफ्तर को गौर से देखा और तस्वीरें भी लीं। एक दिन पहले कंगना ने ट्विवटर पर वीडियो पोस्ट कर उद्धव ठाकरे को कहा था-आज मेरा घर टूटा है…कल तुम्हारा घमंड टूटेगा। बता दें पूरा मामला सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर कंगना द्वारा सवाल खड़ा किए जाने से शुरू हुआ है।