पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा करने आई भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने आखिरी दिन मंगलवार को अधिकारियों को कई निर्देश दिए। दो सदस्यीय टीम में शामिल उप निर्वाचन आयुक्त चंद्रभूषण कुमार ने कहा कि कोरोना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का हर हाल में पालन होना चाहिए। इसके अलावा टीम ने चुनावी बैठकों में 100 से अधिक लोगों के शामिल होने पर पाबंदी लगा दी। टीम ने भागलपुर और गया का भी दौरा किया। यहां इन दोनों जिलों के करीब आधा-आधा दर्जन जिलों के जिलाधिकारी और एसपी के साथ बैठक की। बैठक में चुनाव को लेकर जिलों में सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा की।
मुख्य सचिव और प्रधान सचिवों के साथ की बैठक
भारत निर्वाचन आयोग की टीम भागलपुर और गया से लौटने के बाद शाम में राजधानी पटना में मुख्य सचिव दीपक कुमार और विभिन्न विभागों के प्रधान सचिवों के साथ बैठक की। बता दें इससे पहले टीम सोमवार को मुजफ्फरपुर के एक होटल में बैठक की थी। यहां टीम ने सीतामढ़ी, दरभंगा, मधबुनी, बेतिया समेत कई जिलों के डीएम और एसपी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत की थी।