पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किए जाने पर सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि इनको सब काम और वर्षों के वादे चुनाव के समय याद आते हैं औरर चुनाव जाते ही भूल जाते हैं। तेजस्वी ने 2014 के चुनाव में विशेष राज्य के दर्जा का वादा और 2015 के विशेष पैकेज का भी जिक्र किया और कहा कि आज चुनाव के वक्त फिर पांच साल बाद पुन: पैकेजिंग हो रही है। बिहार के लोग मूर्ख नहीं हैं। यह भी कहा कि हर चुनाव और उप चुनाव से पहले एक ही पुल या सड़कों के टेंडर निकलवाते रहे हैं।
विपक्ष की बातों का कोई प्रभाव जनता पर नहीं पड़ेगा
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री से कहा कि बिहार की जनता राज्य और केंद्र सरकार का काम देख रही है। उन्हें भरोसा है की उनका भविष्य अच्छा रहेगा। जनता पर विपक्ष की बातों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। साथ ही नीतीश ने पीएम से दिल्ली-गाजीपुर सड़क को बक्सर तक बढ़ाने की मांग की। ताकि बिहार से दिल्ली और लखनऊ जाने का नया विकल्प मिले।