पटना : पहले चरण के मतदान को लेकर नामांकन में तीन दिन बचे हैं। ऐसे में मंगलवार को एनडीए सीट बंटवारे को लेकर आधिकारिक घोषणा करेगा। सोमवार की देर शाम भाजपा के शीर्ष नेता दिल्ली में हाईकमान के साथ बैठक कर लौट चुके हैं। अब मंगलवार की दोपहर वो अपने सहयोगी दलों के साथ एनडीए के सीट बंटवारे की घोषणा करेंगे। खास बात है कि एनडीए में वीआईपी की इंट्री हो गई है। माना जा रहा है कि भाजपा अपने कोटे से करीब 10 सीटें वीआईपी पार्टी को दे सकती है। इससे पहले जदयू ने अपने कोटे से सात सीट हम को दे चुकी है, क्योंकि हम प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सात सीटों पर उम्मीदवारों की भी घोषणा कर चुके हैं।
जदयू के इन उम्मीदवारों को मिला सिंबल
मोकामा-राजीव लोचन, करगहर-वशिष्ठ सिंह, बरबीघा-सुदर्शन सिंह, जगदीशपुर-कुसमुमलता कुशवाहा, मसौढ़ी-नूतन पासवान, अगियांव-प्रभुनाथ राम, कुर्था-सत्यदेव सिंह कुशवाहा, झाझा, दामोद रावत, राजपुर-संतोष निराला, घोषी-राहुल कुमार, जहानाबाद-कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, अमरपुर-जयंत राज, रफीगंज-अशोक सिंह, शेरघाटी-विनोद यादव, सूर्यगढ़ा-रामानंद मंडल, नोखा-राजेंद्र चंद्रवंशी, सुल्तानगंज-ललित नारायण मंडल, चेनारी-ललन पासवान, धोरैया-मनीष कुमार, बेलहर-मनोज यादव, चकाई-संजय प्रसाद, तारापुर-मेवालाल चौधरी, अतरी-मनोरमा देवी, बेलागंज-अभय कुशवाहा, जमालपुर- शैलेश कुमार, पालीगंज-जयवर्धन यादव और नवीनगर-वीरेंद्र कुमार सिंह को जदयू का सिंबल मिला है।