पटना : बाहुबली अनंत सिंह और उनकी पत्नी नीलम देवी ने बुधवार को मोकामा सीट के लिए नामांकन किया। अनंत ने राजद से तो नीलम ने निर्दलीय पर्चा भरा है। माना जा रहा है कि अनंत मोकामा सीट को नहीं गंवाने के लिए ऐसा किए हैं, इसलिए अपने अलावा पत्नी को भी खड़ा कर दिया। बता दें लोकसभा चुनाव में मुंगेर सीट से नीलम देवी हार चुकी हैं। जदयू नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने नीलम को हराया था।
जदयू जिलाध्यक्ष बोले-ठगा हुआ महसूस कर रहा
जदयू के भभुआ जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक डॉ. प्रमोद सिंह ने जदयू से सीट नहीं मिलने पर कहा कि मैं ठगा हुआ महसूस कर रहा हूं। मैं अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से माफी चाहता हूं। हालांकि मैं निर्दलीय चुनाव लडूंगा। डॉ. प्रमोद ने कहा कि मैं गुरुवार को अपना दाखिल करने जा रहा हूं। उक्त बातें नेता ने एनडीए में सीट बंटवारे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहीं। उन्होंने कहा कि उन्हें आश्वासन दिया गया था कि यह सीट उन्हें मिलेगी, लेकिन कैमूर की सभी सीटें बीजेपी को दे दी गई।