बालिका गृहकांड में बर्खास्त मंजू वर्मा को जदयू से ही टिकट, 11 विधायकों को मौका नहीं

पटना : विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे पहले जदयू ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। बुधवार को पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची जारी की। इसमें सबसे प्रमुख उम्मीदवार रहीं- कुमारी मंजू वर्मा। मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड में मंत्री पद गंवाने और जमानत पर चल रही मंजू वर्मा को जदयू ने टिकट दिया है। चेरियाबरियारपुर से मंजू चुनाव लड़ने जा रहीं हैं। बता दें मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड के उजागर होने के बाद इन्हें समाज कल्याण मंत्री पद से हटाया गया था। साथ ही मंजू के घर हुई छापेमारी में पुलिस को कारतूस मिले थे, जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल यह जमानत पर हैं। दूसरी ओर जदयू ने अपने 11 विधायकों को टिकट नहीं दिया। जबकि बाबूबरही, फुलपरास, बेनीपुर, जीरादेई, एकमा, टेकारी, वैशाली, परबत्ता, सुल्तानगंज, नाथनगर, अमरपुर, राजगीर, डुमरांव और घोसी में अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं।

इस बार जदयू को मिली ये नई सीटें
2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू ने राजद के साथ चुनाव लड़ा था। इस बार जदयू के पास 115 सीटें हैं। इनमें राजद की 36 सीटें जदयू के खाते में आ गई है। इन सीटों में- नरकटिया, केसरिया, सुरसंड, पिपरा, बरारी, मधेपुरा, महिषी, दरभंगा ग्रामीण, बहादुरपुर, गायघाट, मीनापुर, सकरा, रघुनाथपुर, मढ़ौरा, परसा, महुआ, राजा पाकार, समस्तीपुर, तेघड़ा, साहेबपुर कमाल, अलौली, सूर्यगढ़ा, हिलसा, मसौढ़ी, पालीगंज, संदेश, जगदीशपुर, सासाराम, नोखा, जहानाबाद, ओबरा, बेलागंज, अतरी, नवादा और चकाई शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *