पटना : वैशाली के बाहुबली और लोजपा के पूर्व सांसद रामा सिंह बुधवार को आखिरकार राजद में शामिल हो गए। तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। साथ ही उनकी पत्नी बीणा सिंह को महनार से टिकट भी दिया। इस दौरान रामा ने कहा कि दिवंगत रघुवंश प्रसाद सिंह से उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी। उनसे राजनीतिक या वैचारिक मतभेद रहे हैं, क्योंकि दोनों अलग-अलग पार्टियों में रहे। रामा ने यह भी कहा कि भले उनका परिवार हमारा समर्थन नहीं करे, लेकिन जरूरत पड़ी तो हम उनके घर वोट मांगने जाएंगे। बता दें पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह नहीं चाहते थे कि रामा सिंह राजद में शामिल हों। उनकी बात पार्टी नहीं मान रही थी तो उन्होंने अपने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
9-16 अक्टूबर के बीच करेंगे नामांकन
राजद की सदस्यता लेने के बाद रामा सिंह ने कहा कि उनकी पत्नी महनार से 9-16 अक्टूबर के बीच नामांकन दाखिल करेंगी। पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे शामिल होने से न सिर्फ राघोपुर, बल्कि पूरे बिहार में इसका असर होगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी। गौरतलब है कि मई से ही रामा के राजद में शामिल होने की चर्चा थी।