पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभाएं करने की मंजूरी मिलने के बाद अब टीवी और रेडियो पर प्रचार का समय दोगुना मिल गया है। निर्वाचन आयोग ने सभी दलों के प्रचार-प्रसार को लेकर गाइडलाइन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि पिछले बार से दोगुना समय रेडियो और टीवी पर प्रचार के लिए दिया गया है। इस चुनाव में दलों का प्रचार 90 मिनट होगा, जो हर बार 45 मिनट होता था। हालांकि किसी भी दल को एक बार में 30 मिनट के ही प्रचार की अनुमति होगी। गौरतलब है कि कोरोना को लेकर इस बार वर्चुअली चुनाव प्रचार पर जोर दिया जा रहा है।
एकता-अखंडता को ठेस पहुंचाने वाली कोई बात नहीं कर सकेंगे
चुनाव आयोग ने कहा कि कोई भी पार्टी अपने चुनाव प्रचार में देश की एकता याअखंडता को ठेस पहुंचाने वाले कोई बात नहीं कर सकता है। इतना ही नहीं इंगा-फंसाद भड़काने वाली बात करने पर पूरी तरह रोक है। इधर, चुनाव आयोग ने दलों के लिए चुनाव प्रचार का समय तय किया है-कांग्रेस 182 मिनट का प्रसारण और उतने समय का ब्रॉडकास्ट, भाजपा को 427 मिनट, जदयू को 323, राजद को 343, बसपा को 119, सीपीआई 109, सीपीएम को 98, रालोसपा को 125, लोजपा को 157, राकांपा को 97, एआईटीसी को 90 और एनपीपी को 90 मिनट प्रचार कर सकेगी।