पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवान काफी सक्रिय हैं। इस कारण रक्सौल में भारत-नेपाल की सीमा पर एक गाड़ी से 20 करोड़ रुपए की चरस बरामद हुई है। एसएसबी के जवानों ने वाहन में सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वाहन भी जब्त किया गया। एसएसबी ने बताया कि वाहनों की जांच के दौरान उन्हें गाड़ी में बैठे शख्स की हरकतों पर शक हुआ तो उन्होंने पूरी गाड़ी की फिर से तलाशी ली। इसी दौरान चरस की खेप बरामद हुई। एसएसबी अब बरामद चरस को नारकोटिक्स विभाग को सौंपेगा। बता दें एक दिन पहले रविवार को जवानों ने एक महीला को पकड़ा था, जिससे 800 ग्राम अफीम मिला था। इस अफीम की कीमत करीब 40 लाख रुपए है।
सीवान में चेकिंग में पकड़ाया गांजा
इधर, सोमवार की सुबह सीवान जिले के मैरवा में वाहन चेकिंग के दौरान जवानों ने कार से एक क्विंटल 35 किलो गांजा बरामद किया है। उक्त गांजे की कीमत करीब एक करोड़ रुपए है। बताया जाता है कि तस्करी लग्जरी कार से गांजे की डिलीवरी करने के लिए जा रहा था। इसी बीच मैरवा में वाहन चेकिंग में पकड़ा गया।