पटना : बिहार की सबसे अमीर विधायक पूनम देवी हैं। इनकी संपत्ति 40 करोड़ रुपए से भी अधिक की है। वहीं, कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा की भी संपत्ति 40 करोड़ से अधिक की है। यह खुलासा एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स ने किया है। इस संगठन के मुताबिक ये दोनों विधायक बिहार के सबसे अमीर विधायक हैं। बता दें पूनम देवी जदयू से खगड़िया विधायक हैं। इस बार भी नीतीश कुमार ने इन्हें इस क्षेत्र का उम्मीदवार बनाया है। जबकि पिछले बार से पूनम यहां से विधायक हैं। वहीं, अजीत शर्मा भागलपुर से कांग्रेस के विधायक हैं और उम्मीद है पार्टी इन्हें इस बार अपना उम्मीदवार बनाएगी। गौरतलब है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में पूनम के हलफनामा के अनुसार उनके पास 41.35 लाख रुपए की संपत्ति थी। वहीं, 2010 में उनके पास सिर्फ 1.88 लाख रुपए की संपत्ति थी।
160 विधायक हैं करोड़ों के मालिक
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स के अनुसार सूबे के 160 विधायक करोड़ों रुपए के मालिक हैं। इनमें सबसे ज्यादा विधायक राजद और जदयू के हैं। दोनों पार्टियों में 51-51 विधायक करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। इनके अलावा भी दर्जन भर ऐसे नेता हैं, जिनकी संपत्ति करोड़ों में है। कइयों ने विदेश में भी बेनामी संपत्ति बना रखी है।