पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत दर्जन भर नेताओं पर गया में एफआईआर दर्ज हुई है। इन नेताओं पर चुनावी सभा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने का आरोप है। इसको लेकर गया के सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज हुआ है। बता दें जेपी नड्डा ने बोधगया में 11 अक्टूबर को चुनावी सभा की थी। यहीं से उन्होंने पार्टी के चुनाव प्रचार का आगाज किया था। चुनावी सभा के बाद सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने के मामले की जांच का आदेश नगर अंचल के सीओ को दिया था। नगर अंचल के सीओ ने मामले की जांच और पुष्टि की चुनावी सभा में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया, जिसके बाद बीजेपी के महामंत्री प्रशांत कुमार और आयोजन समिति के लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई।
इन नेताओं पर भी हुई एफआईआर
सिविल लाइन थानाध्यक्ष उदय कुमार के अनुसार चुनावी सभा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा बिहार बीजेपी प्रभारी संजय जायवाल, जीतन राम मांझी, आरसीसी सिंह, गया के उम्मीदवार प्रेम कुमार, सांसद विजय कुमार मांझी, पूर्व एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह, पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार, पूर्व सांसद हरि मांझी पर एफआईआर दर्ज की गई है।