पटना : ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अब रेल टिकटों की बुकिंग सेवा शुरू कर दी है। आईआरसीटीसी के करार के बाद यह सेवा शुरू की गई है। इसके तहत पहली बार अमेजन से टिकट बुक करने पर 100 रुपए का कैशबैक भी मिला है। इसके साथ ट्रेनों का स्टेटस और पीएनआर स्टेटस भी पता चलेगा। रेल यात्री अमेजन से अपना टिकट बुक करने के लिए अमेजन एप या फिर कंपनी के मोबाइल वेबसाइट विजीट कर सकते हैं। अमेजन के एप या मोबाइल वेबसाइट से बुकिंग नहीं हो पाती है तो खाते से कटे हुए पैसे तुरंत रिफंड हो जाएंगे। वहीं अन्य वेबसाइट या प्लेटफॉम्र से यात्रियों को पैसे आने पर एक-दो दिन तक लग जाते हैं
हाल में मनी ट्रांसफर एप भी किया है लॉच
हाल के दिनों में इस ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने कई नई सेवाओं की शुरुआत की है। कुछ दिन पहले ही इसे ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के लिए अपना एप लांच किया। जैसे पेटीएम, पे फोन और अन्य कई ऐप है। इसके अलावा अन्य कई नई सेवाएं शुरू करने वाला है। बता दें अमेजन ने अपने बिजनेस की शुरुआत ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से की थी।