पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान तेज है। वहीं, पांच साल से कोई विकास कार्य नहीं होने से ग्रामीणों का गुस्सा भी बढ़ा हुआ है, जिसका शिकार सूबे के विकास एवं उद्योग मंत्री मेश्वर हजारी भी हो गए। महेश्वर हजार समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर में जनसंपर्क कर रहे थे, तभी सड़क पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने अपने जनप्रतिनिधि को खूब खरी-खोटी सुनाई। मंत्री ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने कहा कि अब छलावे में नहीं आने वाले हैं। पांच साल से आप हमें केवल आश्वासन ही दे रहे हैं, यह कहकर गांव में घुसने नहीं दिया। पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर घटना का वीडियो शेयर किया और लिखा- बिहार सरकार के मंत्री और कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से 10 वर्ष से विधायक महेश्वर हजारी को आक्रोशित जनता ने सड़क नहीं तो वोट नहीं बोल कर अपने गांव से भगा दिया। नीतीश कुमार जी के कागजी विकास की पोल खुल चुकी है। चाहे वो चमकी बुख़ार हो, जल जमाव हो, बाढ़ हो, सुखाड़ हो, कोरोना हो।
10 साल विधायक रहे हैं, पहले जवाब दीजिए
कल्याणपुर में जैसे ही विधायक का काफिला पहुंचा, ग्रामीणों ने उनकी बाइक रुकवाई। एक बुजुर्ग ने कहा-ऐना घूमे से काम न चलतो… 10 साल विधायक रहे हैं, पहले जवाब चाहिए। इतने ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने कहा कि बाइक घुमाइए और यहां से आप लोग जाइए। किसी को यहां आने की जरूरत नहीं है। वोट नहीं मिलेगा आपको। इस दौरान मंत्री के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में काफी नोकझोंक भी हुई। मेश्वर हजारी लोगों को समझाने का काफी प्रयास किए पर लोग नहीं माने।
तारापुर के प्रत्याशी को भी गांव में नहीं घुसने दिया था
इससे पहले मुंगेर जिला के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी डॉ. मेवालाल चौधरी को भी उनके क्षेत्र की जनता ने गांव में घुसने नहीं दिया था। दो हफ्ते पहले डॉ. मेवालाल असरगंज के एक महादलित टोले में वोट मांगने गए थे, जहां के लोगों ने उन्हें रोड नहीं दो वोट नहीं कहकर गांव में घुसने नहीं दिया था। ग्रामीणों ने कहा था कि 10 साल में दर्जनों शिकायत के बाद भी आप एक सड़क नहीं बनवाए। अब हमलोग और नहीं ठगाएंगे। आपको वोट नहीं देंगे यहां से चले जाइए। इतने में डॉ. मेवालाल के समर्थक उग्र हो गए और ग्रामीणों के साथ उनकी नोकझोंक हुई थी। इधर, बांका जिले के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में भी पांच गांवों के लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया है। इन लोगों ने गांव के बाहर एक बोर्ड लगा रखा है, जिस पर लिखा है-कोई भी जनप्रतिनिधि हमसे वोट मांगकर हमें शर्मिंदा नहीं करें।
समस्तीपुर में दूसरे चरण में है चुनाव
समस्तीपुर जिले में दूसरे चरण में चुनाव है। चुनाव तीन नवंबर को होना है। यहां के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव चुनाव लड़ रहे हैं। तेजप्रताप यादव ने किसानों को आकर्षित करने के लिए हसनपुर में खेत में ट्रैक्टर चला रहे है। सोशल मीडिया पर तेजप्रताप का यह वीडियो वायरल हो रहा है। इससे पहले तेजप्रताप क्षेत्र में रोड शो कर चुके हैं। बता दें तेजप्रताप का यह दूसरा चुनाव है। इन्होंने 2015 में पहली बार चुनाव लड़ा था और जीते थे, तब वह महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे थे।