पटना : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला है। योगी ने कहा कि रघुवंश बाबू आखिरी समय में कहे थे राजद में परिवारवाद है। यह पार्टी सिर्फ एक परिवार की है, जिसमें चार लोग हैं। दरअसल, योगी बुधवार को जमुई पहुंचे थे। यहां उन्होंने भाजपा उम्मीदवार और इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह के समर्थन में चुनावी सभा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी को भारी मतों से जिताएं। बता दें जमुई से राजद प्रत्याशी विजय कुमार विजय मैदान में हैं।
सभा में कई बार की श्रीराम की चर्चा
योगी ने अपने भाषण के दौरान भगवान श्रीराम की कई बार चर्चा की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो अयोध्या में राम मंदिर भी बना और कश्मीर से धारा 370 भी हटा। इससे राहुल गांधी और ओवैसी को बहुत तकलीफ हुई। बता दें एक दिन पहले मंगलवार से बिहार चुनाव के प्रचार की बागडोर योग ने संभाली है। मंगलवार को योगी ने कैमूर से अपनी चुनावी सभा की शुरुआत की है। 28 अक्टूबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव को लेकर योगी छह सभाएं करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक हर चरण में योगी की छह सभाएं होनी हैं। इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 23 अक्टूबर को चुनावी सभा में बिहार आ रहे हैं। 23 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी तीन जगहों पर चुनावी सभा करेंगे। बताया जाता है कि मोदी गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में चुनावी सभा करेंगे।